#NewsLiveNow दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को घोषणा की कि इस वर्ष राजधानी में छठ महापर्व को दिवाली जैसी शानदार और भव्य तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यमुना तट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 17 आदर्श छठ घाटों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि लोग स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में पूजा-अर्चना कर सकें। इसके अलावा, पूरे शहर में लगभग 1500 स्थलों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा।

#chhathmahaparv #Delhi #rekhaguptadelhicm
#NewsLiveNow दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को घोषणा की कि इस वर्ष राजधानी में छठ महापर्व को दिवाली जैसी शानदार और भव्य तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यमुना तट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 17 आदर्श छठ घाटों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि लोग स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में पूजा-अर्चना कर सकें। इसके अलावा, पूरे शहर में लगभग 1500 स्थलों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। #chhathmahaparv #Delhi #rekhaguptadelhicm
Like
Love
2
0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 43 Views 0 Προεπισκόπηση