राजस्थान के आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिले में एक बार फिर सोने का खजाना मिलने की पुष्टि हुई है. यह खजाना एक बार फिर इसी बांसवाड़ा जिले में मिला है. सोने का खजाना मिलने से यह जिला चर्चा में बना हुआ है. इसके साथ ही, बांसवाड़ा जिला अब देश में ‘सोने के गढ़’ के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है.

जिले के घाटोल क्षेत्र के कांकरिया गांव में तीसरी सोने की खान के ब्लॉक होने की आधिकारिक पुष्टि हुई है. भूवैज्ञानिकों को कांकरिया में लगभग 3 किलोमीटर के विशाल क्षेत्र में स्वर्ण अयस्क के संभावित भंडार के पुख्ता संकेत मिले हैं. जल्द ही माइनिंग लाइसेंस जारी होने के बाद यहां खनन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी बांसवाड़ा के घाटोल में स्थित जगपुरिया और भूकिया में सोने की खानों की पुष्टि हो चुकी है.

#gold #mine #banswada #scrolllink
राजस्थान के आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिले में एक बार फिर सोने का खजाना मिलने की पुष्टि हुई है. यह खजाना एक बार फिर इसी बांसवाड़ा जिले में मिला है. सोने का खजाना मिलने से यह जिला चर्चा में बना हुआ है. इसके साथ ही, बांसवाड़ा जिला अब देश में ‘सोने के गढ़’ के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है. जिले के घाटोल क्षेत्र के कांकरिया गांव में तीसरी सोने की खान के ब्लॉक होने की आधिकारिक पुष्टि हुई है. भूवैज्ञानिकों को कांकरिया में लगभग 3 किलोमीटर के विशाल क्षेत्र में स्वर्ण अयस्क के संभावित भंडार के पुख्ता संकेत मिले हैं. जल्द ही माइनिंग लाइसेंस जारी होने के बाद यहां खनन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी बांसवाड़ा के घाटोल में स्थित जगपुरिया और भूकिया में सोने की खानों की पुष्टि हो चुकी है. #gold #mine #banswada #scrolllink
Love
Like
3
0 Комментарии 0 Поделились 62 Просмотры 0 предпросмотр