लापरवाही की हद देहरादून की 26 वर्षीय ज्योति पाल ने सी-सेक्शन से बच्चे को जन्म दिया, पर कुछ हफ्तों बाद दर्द शुरू हुआ जिसे डॉक्टरों ने नजरअंदाज कर दिया..?

देहरादून की वो सच्ची कहानी जिसने पूरे देश को हिला दिया 26 साल की ज्योति पाल ने सी-सेक्शन से बच्चे को जन्म दिया था कुछ ही हफ्तों बाद पेट में भयानक दर्द शुरू हुआ अस्पताल ने बस दवा दी, पर वजह नहीं ढूंढी..!

कई महीनों तक वो दर्द सहती रही और आखिरकार दूसरी जांच में सच्चाई सामने आई
उसके पेट के अंदर डॉक्टर गॉज़ (cotton bandage) का टुकड़ा भूल गए थे..!

संक्रमण फैलता गया, हालत बिगड़ती गई और वो हमेशा के लिए चली गई अब अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड किया गया है, जांच जारी है-पर एक मां की जिंदगी लौटकर नहीं आएगी..!

यह सिर्फ "लापरवाही" नहीं थी, यह भरोसे की हत्या थी। जिस जगह हम अपनी जान सुरक्षित समझते हैं, वहीं सबसे बड़ी गलती हो गई..!

अस्पतालों में सख्त निगरानी और मरीजों के अधिकारों की सुरक्षा जरूरी है हर मरीज को अपनी रिपोर्ट और सर्जरी की जानकारी मांगने का हक है..!

ज़्योति चली गई, पर उसकी कहानी हमें याद दिलाती है इलाज में गलती नहीं, इंसानियत की मौत हुई थी..!!

#jyoti #Csection #Opration #hospital #scrolllink #Deharadoon
लापरवाही की हद देहरादून की 26 वर्षीय ज्योति पाल ने सी-सेक्शन से बच्चे को जन्म दिया, पर कुछ हफ्तों बाद दर्द शुरू हुआ जिसे डॉक्टरों ने नजरअंदाज कर दिया..? देहरादून की वो सच्ची कहानी जिसने पूरे देश को हिला दिया 26 साल की ज्योति पाल ने सी-सेक्शन से बच्चे को जन्म दिया था कुछ ही हफ्तों बाद पेट में भयानक दर्द शुरू हुआ अस्पताल ने बस दवा दी, पर वजह नहीं ढूंढी..! कई महीनों तक वो दर्द सहती रही और आखिरकार दूसरी जांच में सच्चाई सामने आई उसके पेट के अंदर डॉक्टर गॉज़ (cotton bandage) का टुकड़ा भूल गए थे..! संक्रमण फैलता गया, हालत बिगड़ती गई और वो हमेशा के लिए चली गई अब अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड किया गया है, जांच जारी है-पर एक मां की जिंदगी लौटकर नहीं आएगी..! यह सिर्फ "लापरवाही" नहीं थी, यह भरोसे की हत्या थी। जिस जगह हम अपनी जान सुरक्षित समझते हैं, वहीं सबसे बड़ी गलती हो गई..! अस्पतालों में सख्त निगरानी और मरीजों के अधिकारों की सुरक्षा जरूरी है हर मरीज को अपनी रिपोर्ट और सर्जरी की जानकारी मांगने का हक है..! ज़्योति चली गई, पर उसकी कहानी हमें याद दिलाती है इलाज में गलती नहीं, इंसानियत की मौत हुई थी..!! #jyoti #Csection #Opration #hospital #scrolllink #Deharadoon
0 Комментарии 0 Поделились 609 Просмотры 0 предпросмотр