कभी खुद को छान कर देखो…

हम दूसरों में कमियाँ ढूँढते हैं,
पर खुद को कभी परखते नहीं।

ज़रा एक बार खुद को छान कर देखो,
शायद एहसास हो जाए कि
शरीर मिट्टी का है, अहंकार धूल का,
और बचता कुछ नहीं …सिवाय कर्मों के।

जब तक इंसान खुद के अंदर झाँकना नहीं सीखता,
वो दुनिया की असलियत कभी नहीं समझ पाता।

सच्चा आत्ममंथन वही है,
जहाँ दिखावा मरता है और इंसान जन्म लेता है।

#scrolllink #life #teaching #learning
🧐 कभी खुद को छान कर देखो… 🧐 हम दूसरों में कमियाँ ढूँढते हैं, पर खुद को कभी परखते नहीं। ज़रा एक बार खुद को छान कर देखो, शायद एहसास हो जाए कि शरीर मिट्टी का है, अहंकार धूल का, और बचता कुछ नहीं …सिवाय कर्मों के। जब तक इंसान खुद के अंदर झाँकना नहीं सीखता, वो दुनिया की असलियत कभी नहीं समझ पाता। सच्चा आत्ममंथन वही है, जहाँ दिखावा मरता है और इंसान जन्म लेता है। #scrolllink #life #teaching #learning
Love
Like
3
0 Commentaires 0 Parts 392 Vue 0 Aperçu