इटावा में REEL के चक्कर में एक 12 साल की बच्ची खुद भी फंसी और अपने माता-पिता को जेल भिजवा दिया। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में उसने हिंदू देवी-देवताओं को गालियां दी और वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिए।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिस पर हिंदू संगठनों ने एतराज जताया। तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इटावा और यूपी पुलिस को टैग करते हुए शिकायत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी लड़की, उसके एक दोस्त और माता-पिता पर केस दर्ज किया।

लड़की को नारी निकेतन भेज दिया गया है। वहां जाने से पहले लड़की ने माफी मांगी। उसने कबूल किया कि वह फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती थी। माता-पिता को जेल भेज दिया गया।

#jail #bheemate #neeland #dalit #ScST #bachcheNahiHaiYe #scrolllink
इटावा में REEL के चक्कर में एक 12 साल की बच्ची खुद भी फंसी और अपने माता-पिता को जेल भिजवा दिया। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में उसने हिंदू देवी-देवताओं को गालियां दी और वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिस पर हिंदू संगठनों ने एतराज जताया। तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इटावा और यूपी पुलिस को टैग करते हुए शिकायत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी लड़की, उसके एक दोस्त और माता-पिता पर केस दर्ज किया। लड़की को नारी निकेतन भेज दिया गया है। वहां जाने से पहले लड़की ने माफी मांगी। उसने कबूल किया कि वह फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती थी। माता-पिता को जेल भेज दिया गया। #jail #bheemate #neeland #dalit #ScST #bachcheNahiHaiYe #scrolllink
Like
Angry
2
0 Комментарии 0 Поделились 715 Просмотры 0 предпросмотр