गोंडा में आरपीएफ की हिरासत में हुई संजय सोनकर की मौत के मामले में बड़ा खेल हुआ है। संजय की पत्नी गीता ने बताया कि बुधवार सुबह वह लोग आरपीएफ थाना पहुंचे। वहां बताया गया कि संजय बीमार हो गए हैं। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मेडिकल कॉलेज में पता चला कि आरपीएफ के तीन जवान मंगलवार रात संजय का शव लेकर आए थे। शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। यह सुनते ही चीख-पुकार मच गई।

#Gonda #RPF #Murder #scrolllink
गोंडा में आरपीएफ की हिरासत में हुई संजय सोनकर की मौत के मामले में बड़ा खेल हुआ है। संजय की पत्नी गीता ने बताया कि बुधवार सुबह वह लोग आरपीएफ थाना पहुंचे। वहां बताया गया कि संजय बीमार हो गए हैं। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मेडिकल कॉलेज में पता चला कि आरपीएफ के तीन जवान मंगलवार रात संजय का शव लेकर आए थे। शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। यह सुनते ही चीख-पुकार मच गई। #Gonda #RPF #Murder #scrolllink
0 Reacties 0 aandelen 239 Views 0 voorbeeld