#NewsLiveNow शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 60 करोड़ रुपये की कथित ठगी से जुड़े मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा दर्ज एफआईआर को निरस्त कराने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। दंपति का कहना है कि शिकायत पूरी तरह दबाव बनाने और धन उगाही की नीयत से की गई है। उनका यह भी आरोप है कि नोटबंदी के दौरान हुए घाटे के बावजूद शिकायतकर्ता ने एक दशक बाद मामला उठाया। अदालत ने फिलहाल सुनवाई को 20 नवंबर तक टाल दिया है।

#shilpashetty #RajKundra #bollywood #EOW #bombayhighcourt #maharashtra

#NewsLiveNow शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 60 करोड़ रुपये की कथित ठगी से जुड़े मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा दर्ज एफआईआर को निरस्त कराने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। दंपति का कहना है कि शिकायत पूरी तरह दबाव बनाने और धन उगाही की नीयत से की गई है। उनका यह भी आरोप है कि नोटबंदी के दौरान हुए घाटे के बावजूद शिकायतकर्ता ने एक दशक बाद मामला उठाया। अदालत ने फिलहाल सुनवाई को 20 नवंबर तक टाल दिया है। #shilpashetty #RajKundra #bollywood #EOW #bombayhighcourt #maharashtra
Like
1
0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 480 Views 0 Προεπισκόπηση