उत्तर प्रदेश के मऊ से इस वक्त की बड़ी खबर : हलधरपुर थाने में तैनात दरोगा अजय सिंह 20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

एंटी करप्शन के द्वारा पकड़े जाने पर फूट-फूट कर रोये दरोगा जी

छोटे से जमीनी विवाद में पीड़ित से ही 20000 मांग रहे थे दरोगा जी

युवक पढ़ा लिखा और जागरूक था उसने कहा दरोगा जी मुझे 1 घंटे का समय दीजिए मैं 20000 की व्यवस्था करके ला रहा हूं। युवक ने तत्काल ही एंटी करप्शन की हेल्पलाइन 9454402484 पर कॉल कर दिया, जिसके बाद एंटी करप्शन ने केमिकल लगे नोट युवक को दिये और खुद भी सिविल कपड़ों में उसके साथ रहे

फिर थाने के बाहर पहुंच कर युवक ने दरोगा जी को फोन किया और कहा कि दरोगा जी आपके 20000 की व्यवस्था हो गई है मैं थाने के बाहर खड़ा हूं, दरोगा जी भी बहुत होशियार थे उन्होंने कहा बाहर जूस वाले की दुकान है उसको दे दो, युवक ने वैसा ही किया 20000 उसको दे दिए और फिर वहां से चला गया इसके बाद एंटी करप्शन वहीं आसपास खड़ी रही जैसे ही दरोगा जी जूस वाले से पैसे लेने आए और पैसे जेब में रखे तत्काल ही एंटी करप्शन ने पकड़ लिया और घसीटकर लखनऊ ले गई

आप सब भी जागरूक बने और अगर कोई भी पुलिसकर्मी चाहे वह कितने भी बड़े पद पर हो, आपसे रिश्वत की मांग करें तो तत्काल ही एंटी करप्शन के हेल्पलाइन पर कॉल करें तुरंत ही आपकी मदद की जाएगी

हेल्पलाइन – 9454402484 ( एंटी करप्शन उत्तर प्रदेश )

#UttarPradesh #police #Anticruption #scrolllink
उत्तर प्रदेश के मऊ से इस वक्त की बड़ी खबर : हलधरपुर थाने में तैनात दरोगा अजय सिंह 20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार एंटी करप्शन के द्वारा पकड़े जाने पर फूट-फूट कर रोये दरोगा जी छोटे से जमीनी विवाद में पीड़ित से ही 20000 मांग रहे थे दरोगा जी युवक पढ़ा लिखा और जागरूक था उसने कहा दरोगा जी मुझे 1 घंटे का समय दीजिए मैं 20000 की व्यवस्था करके ला रहा हूं। युवक ने तत्काल ही एंटी करप्शन की हेल्पलाइन 9454402484 पर कॉल कर दिया, जिसके बाद एंटी करप्शन ने केमिकल लगे नोट युवक को दिये और खुद भी सिविल कपड़ों में उसके साथ रहे फिर थाने के बाहर पहुंच कर युवक ने दरोगा जी को फोन किया और कहा कि दरोगा जी आपके 20000 की व्यवस्था हो गई है मैं थाने के बाहर खड़ा हूं, दरोगा जी भी बहुत होशियार थे उन्होंने कहा बाहर जूस वाले की दुकान है उसको दे दो, युवक ने वैसा ही किया 20000 उसको दे दिए और फिर वहां से चला गया इसके बाद एंटी करप्शन वहीं आसपास खड़ी रही जैसे ही दरोगा जी जूस वाले से पैसे लेने आए और पैसे जेब में रखे तत्काल ही एंटी करप्शन ने पकड़ लिया और घसीटकर लखनऊ ले गई आप सब भी जागरूक बने और अगर कोई भी पुलिसकर्मी चाहे वह कितने भी बड़े पद पर हो, आपसे रिश्वत की मांग करें तो तत्काल ही एंटी करप्शन के हेल्पलाइन पर कॉल करें तुरंत ही आपकी मदद की जाएगी हेल्पलाइन – 9454402484 ( एंटी करप्शन उत्तर प्रदेश ) #UttarPradesh #police #Anticruption #scrolllink
Like
2
0 Comments 0 Shares 364 Views 0 Reviews