#FactCheck: डॉक्टर प्रियंका शर्मा को लेकर कल से पूरे सोशल मीडिया में झूठ आधारित नफ़रत की गंध फैला के रखे हैं। अब सच्चाई जान लीजिए—

प्रियंका शर्मा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में मेडिकल स्टूडेंट हैं। दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी डॉ. आदिल अहमद भी इसी कॉलेज में उनका सीनियर था। दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार आरोपियों के गैजेट्स में जिनके-जिनके कांटेक्ट हैं उन सबको पूछताछ के लिए बुलाया गया। जिसमें प्रियंका शर्मा भी थीं।

पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रियंका शर्मा को को छोड़ दिया है। इससे पहले पुलिस देवेन्द्र, सलमान और अन्य लोगों को भी पूछताछ के बाद छोड़ चुकी है।

#PriyankaSharma #DrAdilAhamad #DelhiBlast #AnantNag #JammuKashmir
#FactCheck: डॉक्टर प्रियंका शर्मा को लेकर कल से पूरे सोशल मीडिया में झूठ आधारित नफ़रत की गंध फैला के रखे हैं। अब सच्चाई जान लीजिए— प्रियंका शर्मा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में मेडिकल स्टूडेंट हैं। दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी डॉ. आदिल अहमद भी इसी कॉलेज में उनका सीनियर था। दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार आरोपियों के गैजेट्स में जिनके-जिनके कांटेक्ट हैं उन सबको पूछताछ के लिए बुलाया गया। जिसमें प्रियंका शर्मा भी थीं। पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रियंका शर्मा को को छोड़ दिया है। इससे पहले पुलिस देवेन्द्र, सलमान और अन्य लोगों को भी पूछताछ के बाद छोड़ चुकी है। #PriyankaSharma #DrAdilAhamad #DelhiBlast #AnantNag #JammuKashmir
Like
1
0 Reacties 0 aandelen 400 Views 0 voorbeeld