बिहार चुनाव के नतीजों पर राजनीतिक चर्चाओं से शुरू हुई बहस के बाद मध्य प्रदेश के गुना ज़िले में दो मामाओं ने भांजे की हत्या कर दी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कैंट थाना इलाके स्थित पुलिस लाइन के निर्माणाधीन परिसर में हुई, जहां बिहार के शिवहर ज़िले का रहने वाला मजदूर शंकर मांझी अपने मामा राजेश मांझी और तूफानी मांझी के साथ रह रहा था. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शंकर RJD का समर्थक था, जबकि दोनों आरोपी JD(U) के समर्थक थे. तीनों ने नशे में झगड़ा किया, जो मारपीट में बदल गया.

#Bihar #BiharElections #MadhyaPradesh #scrolllink #news
बिहार चुनाव के नतीजों पर राजनीतिक चर्चाओं से शुरू हुई बहस के बाद मध्य प्रदेश के गुना ज़िले में दो मामाओं ने भांजे की हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कैंट थाना इलाके स्थित पुलिस लाइन के निर्माणाधीन परिसर में हुई, जहां बिहार के शिवहर ज़िले का रहने वाला मजदूर शंकर मांझी अपने मामा राजेश मांझी और तूफानी मांझी के साथ रह रहा था. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शंकर RJD का समर्थक था, जबकि दोनों आरोपी JD(U) के समर्थक थे. तीनों ने नशे में झगड़ा किया, जो मारपीट में बदल गया. #Bihar #BiharElections #MadhyaPradesh #scrolllink #news
Sad
1
0 Commentarii 0 Distribuiri 253 Views 0 previzualizare