महायोगी सत्येंद्र नाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे -55 डिग्री की ठंड में योग करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने जीवनकाल में दो दशकों से अधिक समय तक साधना की है और कौलांतक पीठ के प्रमुख हैं। यह अद्भुत दृश्य उन्हें प्राचीन सिद्ध हिमालयन योग परंपरा का साधक बनाता है। #योग #महायोगी #कौलांतकपीठ