M. M. Tripathi जी के वाल से-
हाईकोर्ट का जब स्पष्ट निर्णय है कि जिसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है उसे दलित की श्रेणी में नहीं रखा जाएगा तो मध्यप्रदेश पुलिस किस आधार पर एस्ट्रोसिटी एक्ट में Anil Mishra Adv व उनके साथियों पर एफआईआर दर्ज की ? इसका जवाब उन्हें देना पड़ेगा? क्या भीमराव सकपाल का पुलिस को दलित जाति होने का सर्टिफिकेट दिया गया?
यदि भाजपा सरकार इसी तरह से सवर्ण समाज के आन-मान-सम्मान के लिए संघर्ष करने वालों पर एक तरफा कार्यवाही करती रहेगी तो सवर्ण जो उसे सत्ता तक पहुंचाएं हैं वे सत्ता से अलग करना भी जानते हैं। शेष भाजपा की इच्छा। #दलितों के चक्कर में स्पष्ट है कि #भाजपा की सत्ता अब जाने वाली है। यूपी में बवंडर चल ही रहा है। मध्यप्रदेश में भी अब चालू हो गया।
सवर्ण समाज अब भी अपने विनाशकों को पहचाने तो भला होगा।

#ScSt #AnilMishra #SavarnAndolan #Bheemate #Neeland #NeeleKabutar #Neelanu#Scrolllink #Malechchh
0 Commenti 0 condivisioni 51 Views 0 Anteprima