#NewsLiveNow दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मिश्रीलाल यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने न केवल भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र सौंपा, बल्कि संगठन पर तीखा प्रहार भी किया। मिश्रीलाल यादव ने कहा कि अब भाजपा में बने रहना उनके लिए संभव नहीं है, क्योंकि पार्टी गरीबों और पिछड़े वर्गों के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है। उनका कहना है कि भाजपा सदैव दलितों, पिछड़ों और वंचितों के खिलाफ नीतियां बनाती रही है और उनके हितों की अनदेखी करती आई है। इसी कारण अब उन्होंने पार्टी से नाता तोड़ने का निर्णय लिया है।

#MishrilalYadav #Bihar #BJP #BiharElections2025
0 Kommentare 0 Geteilt 50 Ansichten 0 Bewertungen