#NewsLiveNow प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र को लेकर बड़ा वक्तव्य दिया है। उन्होंने कहा कि खेती और किसान देश की प्रगति यात्रा का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। समय के साथ चलते हुए सरकार के लिए यह आवश्यक है कि वह कृषि और किसानों को निरंतर सहयोग देती रहे। दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्ववर्ती सरकारों ने कृषि क्षेत्र को उपेक्षित छोड़ दिया था। उनके पास न तो कोई दूरदर्शी नीति थी और न ही स्पष्ट रणनीति, जिसके चलते भारत की कृषि व्यवस्था धीरे-धीरे कमजोर होती गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछली सरकारों की इस उदासीन सोच को पूरी तरह बदल दिया है और खेती को नई दिशा देने का संकल्प लिया है।

#PMNarendraModi #Farmers #Agriculture #ModiGovernment #India


#NewsLiveNow प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र को लेकर बड़ा वक्तव्य दिया है। उन्होंने कहा कि खेती और किसान देश की प्रगति यात्रा का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। समय के साथ चलते हुए सरकार के लिए यह आवश्यक है कि वह कृषि और किसानों को निरंतर सहयोग देती रहे। दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्ववर्ती सरकारों ने कृषि क्षेत्र को उपेक्षित छोड़ दिया था। उनके पास न तो कोई दूरदर्शी नीति थी और न ही स्पष्ट रणनीति, जिसके चलते भारत की कृषि व्यवस्था धीरे-धीरे कमजोर होती गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछली सरकारों की इस उदासीन सोच को पूरी तरह बदल दिया है और खेती को नई दिशा देने का संकल्प लिया है। #PMNarendraModi #Farmers #Agriculture #ModiGovernment #India
Like
Love
3
0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 210 Views 0 Προεπισκόπηση