• वर्जिनिटी टेस्ट कराओ, तभी... मदरसा ने नाबालिग लड़की के मां-बाप से रखी ऐसी शर्त!

    उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक मदरसे पर बेहद गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगा है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. पाकबड़ा इलाके के जामिया असानुल बनात गर्ल्स मदरसे पर चंडीगढ़ के रहने वाले मोहम्मद यूसुफ ने आरोप लगाया है कि उनकी 13 साल की बेटी को अगली कक्षा में प्रवेश देने के लिए मदरसा प्रबंधन ने 'वर्जिनिटी (मेडिकल) टेस्ट' कराने की शर्त रखी. परिजन ने बताया, "हमसे कहा गया कि बेटी का मेडिकल टेस्ट कराओ, तभी एडमिशन मिलेगा. जब हमने मना किया तो टीसी देने की धमकी दी." परिजनों ने पुलिस को वह दस्तावेज़ भी सौंपा है, जिसमें मेडिकल टेस्ट का ज़िक्र लिखा हुआ है. उनका कहना है कि इस तरह की मांग बेहद आपत्तिजनक है और बच्ची के मानसिक अधिकारों का उल्लंघन है. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

    #UttarPradesh | #Moradabad #scrolllink
    वर्जिनिटी टेस्ट कराओ, तभी... मदरसा ने नाबालिग लड़की के मां-बाप से रखी ऐसी शर्त! उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक मदरसे पर बेहद गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगा है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. पाकबड़ा इलाके के जामिया असानुल बनात गर्ल्स मदरसे पर चंडीगढ़ के रहने वाले मोहम्मद यूसुफ ने आरोप लगाया है कि उनकी 13 साल की बेटी को अगली कक्षा में प्रवेश देने के लिए मदरसा प्रबंधन ने 'वर्जिनिटी (मेडिकल) टेस्ट' कराने की शर्त रखी. परिजन ने बताया, "हमसे कहा गया कि बेटी का मेडिकल टेस्ट कराओ, तभी एडमिशन मिलेगा. जब हमने मना किया तो टीसी देने की धमकी दी." परिजनों ने पुलिस को वह दस्तावेज़ भी सौंपा है, जिसमें मेडिकल टेस्ट का ज़िक्र लिखा हुआ है. उनका कहना है कि इस तरह की मांग बेहद आपत्तिजनक है और बच्ची के मानसिक अधिकारों का उल्लंघन है. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. #UttarPradesh | #Moradabad #scrolllink
    Like
    1
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 292 Views 0 Προεπισκόπηση