• पत्नी का नंबर मोटी नाम से सेव किया तो अदालत ने लगाया पति पर जुर्माना !

    तुर्की की एक अदालत ने एक पति को अपनी पूर्व पत्नी को सिर्फ इसलिए मुआवजा देने का आदेश दिया क्योंकि उसने अपने फोन में पत्नी का नाम “चब्बी” (मोटी) के नाम से सेव कर रखा था!

    सुनने में भले यह बात मामूली लगे, लेकिन अदालत ने इसे अपमानजनक मानते हुए महिला के पक्ष में फैसला सुनाया है !

    मामला तुर्की के उसाक शहर का है. वहां एक पति-पत्नी के बीच तलाक का केस चल रहा था!

    इसी दौरान पत्नी ने अदालत में बताया कि उसके पति ने अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में उसका नाम ‘टॉम्बेक’ लिख रखा था. ‘टॉम्बेक’ शब्द का मतलब तुर्की भाषा में “चब्बी” यानी “मोटी” होता है !

    पत्नी का कहना था कि यह नाम उसका मजाक उड़ाने के लिए रखा गया था और इससे उसकी भावनाएं आहत हुईं !

    आप लोग भी सोच समझ के किसी का नबर Save करना , नहीं कभी भी भावना आहत हो सकती हैं!

    #chubby #moti #wife #scrolllink
    पत्नी का नंबर मोटी नाम से सेव किया तो अदालत ने लगाया पति पर जुर्माना ! तुर्की की एक अदालत ने एक पति को अपनी पूर्व पत्नी को सिर्फ इसलिए मुआवजा देने का आदेश दिया क्योंकि उसने अपने फोन में पत्नी का नाम “चब्बी” (मोटी) के नाम से सेव कर रखा था! सुनने में भले यह बात मामूली लगे, लेकिन अदालत ने इसे अपमानजनक मानते हुए महिला के पक्ष में फैसला सुनाया है ! मामला तुर्की के उसाक शहर का है. वहां एक पति-पत्नी के बीच तलाक का केस चल रहा था! इसी दौरान पत्नी ने अदालत में बताया कि उसके पति ने अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में उसका नाम ‘टॉम्बेक’ लिख रखा था. ‘टॉम्बेक’ शब्द का मतलब तुर्की भाषा में “चब्बी” यानी “मोटी” होता है ! पत्नी का कहना था कि यह नाम उसका मजाक उड़ाने के लिए रखा गया था और इससे उसकी भावनाएं आहत हुईं ! आप लोग भी सोच समझ के किसी का नबर Save करना , नहीं कभी भी भावना आहत हो सकती हैं! #chubby #moti #wife #scrolllink
    0 Commentarios 0 Acciones 344 Views 0 Vista previa