• चेन्नई के तांबरम इलाके के पास आज भारतीय वायु सेना का एक ‘Pilatus PC-7’ ट्रेनिंग एयरक्राफ़्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। हादसा अचानक हुआ लेकिन राहत की बात यह रही कि पायलट समय रहते सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने में कामयाब रहे। वायु सेना ने इस घटना की जांच के लिए ‘Court of Inquiry’ (COI) का आदेश दिया है, ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके। स्थान पर स्थानीय प्रशासन और IAF की टीमों ने तुरंत पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

    #IAFAircraftCrash #ChennaiNews #Tambaram #PilatusPC7 #IndianAirForce #scrolllink
    चेन्नई के तांबरम इलाके के पास आज भारतीय वायु सेना का एक ‘Pilatus PC-7’ ट्रेनिंग एयरक्राफ़्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। हादसा अचानक हुआ लेकिन राहत की बात यह रही कि पायलट समय रहते सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने में कामयाब रहे। वायु सेना ने इस घटना की जांच के लिए ‘Court of Inquiry’ (COI) का आदेश दिया है, ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके। स्थान पर स्थानीय प्रशासन और IAF की टीमों ने तुरंत पहुंचकर हालात का जायजा लिया। #IAFAircraftCrash #ChennaiNews #Tambaram #PilatusPC7 #IndianAirForce #scrolllink
    Like
    2
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 535 Views 0 Προεπισκόπηση