• #NewsLiveNow कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर तीखे हमले बोल रहे हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार पर छोटे और मझोले कारोबारियों को कमजोर करने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी का कहना है कि मौजूदा सरकारी नीतियां एकाधिकार को बढ़ावा दे रही हैं, जबकि छोटे व्यापारियों को नौकरशाही के बोझ और त्रुटिपूर्ण जीएसटी जैसी नीतियों के जरिए जकड़ दिया गया है।

    उन्होंने वैश्य समाज के व्यापार संवाद के दौरान सामने आई पीड़ा को गंभीर चेतावनी बताते हुए कहा कि यह हालात सरकार की सोच पर सवाल खड़े करते हैं और इसके खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा पोस्ट में लिखा, “हमारा कारोबार समाप्ति की ओर बढ़ रहा है”—व्यापार संवाद में वैश्य समाज की यह व्यथा वास्तव में झकझोर देने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि जिस समाज ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार दिया, वही आज निराश और परेशान है, और यह स्थिति एक गंभीर संकेत है।

    #HindiNews #RahulGandhi #Congress #BJP #SmallTraders #GST
    #NewsLiveNow कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर तीखे हमले बोल रहे हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार पर छोटे और मझोले कारोबारियों को कमजोर करने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी का कहना है कि मौजूदा सरकारी नीतियां एकाधिकार को बढ़ावा दे रही हैं, जबकि छोटे व्यापारियों को नौकरशाही के बोझ और त्रुटिपूर्ण जीएसटी जैसी नीतियों के जरिए जकड़ दिया गया है। उन्होंने वैश्य समाज के व्यापार संवाद के दौरान सामने आई पीड़ा को गंभीर चेतावनी बताते हुए कहा कि यह हालात सरकार की सोच पर सवाल खड़े करते हैं और इसके खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा पोस्ट में लिखा, “हमारा कारोबार समाप्ति की ओर बढ़ रहा है”—व्यापार संवाद में वैश्य समाज की यह व्यथा वास्तव में झकझोर देने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि जिस समाज ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार दिया, वही आज निराश और परेशान है, और यह स्थिति एक गंभीर संकेत है। #HindiNews #RahulGandhi #Congress #BJP #SmallTraders #GST
    Like
    1
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 420 Views 0 Προεπισκόπηση