• शुभ छोटी दीपावली (19 अक्टूबर 2025 )

    आज रूप चौदस, नरक चतुर्दशी, छोटी दीपावली और काली चौदस है...

    *पूजा से भरी थाली है*
    *चारों ओर खुशहाली है*
    *आओ मिलके मनाएं ये पर्व*
    *आज छोटी दिवाली ( रूपचौदस ) है।*
    गजाननं भूत गणादि सेवितं कपित्थ जंवू फल चारू भक्षणम्
    उमासुतं शोक विनाशकारकम् नमामि बिघनेश्वर पाद पंकजं

    सर्वविघ्नहरं देवं सर्वविघ्नविवर्जितम्।
    सर्वसिद्धिप्रदातारं वन्देऽहं गणनायकम्।

    रूप चौदस की शुभ तिथी।
    पंचांग के अनुसार रूप चतुर्दशी का पावन पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह पावन तिथि 19 अक्टूबर 2025 को दोपहर 01:51 बजे प्रारंभ होकर 20 अक्टूबर 2025 को दोपहर 03:44 बजे तक रहेगी.

    कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी कि *नरक चतुर्दशी 19 अक्टूबर दोपहर 1:51 पर शुरू हो जाएगी और इसका समापन 20 अक्टूबर को दोपहर 3:44 पर होगा.* मान्यताओं के अनुसार, छोटी दिवाली का त्योहार संध्या काल में मनाया जाता है, इसलिए यह पर्व 19 अक्टूबर दिन रविवार को मनाया जाएगा।

    नरक चतुर्दशी को रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है और छोटी दिवाली भी कहते हैं, इस दिन भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण ने 'नरकासुर' नामक राक्षस का वध किया था। श्रीकृष्ण ने नरकासुर के बंदी गृह में कैद 16 हजार से ज्यादा महिलाओं को आजाद कराया था। तब से छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के तौर पर मनाया जाता है।
    प्रथम पूज्य गौरीनंदन श्री गणेश जी की असीम कृपा आप और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे,आप सभी का दिन शुभ और मङ्गलमय हो!

    दोस्तों आप व आपके सपरिवार को *छोटी दीपावली, रूपचौदस* की हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं।
    आपका जीवन मंगलमय हो। जय श्री राधे कृष्ण।

    ॐ श्री गणेशाय नमः 🙏🏻
    🙏🏻 ॐ श्री महा लक्ष्मी नमः 🙏🏻

    #narakchadurdashi #diwali #scrolllink #narakasur
    🪔शुभ छोटी दीपावली (19 अक्टूबर 2025 ) 🪔 आज रूप चौदस, नरक चतुर्दशी, छोटी दीपावली और काली चौदस है... 🪔 *पूजा से भरी थाली है* 🪔 *चारों ओर खुशहाली है* 🪔 *आओ मिलके मनाएं ये पर्व* 🪔 *आज छोटी दिवाली ( रूपचौदस ) है।* गजाननं भूत गणादि सेवितं कपित्थ जंवू फल चारू भक्षणम् उमासुतं शोक विनाशकारकम् नमामि बिघनेश्वर पाद पंकजं सर्वविघ्नहरं देवं सर्वविघ्नविवर्जितम्। सर्वसिद्धिप्रदातारं वन्देऽहं गणनायकम्। रूप चौदस की शुभ तिथी। पंचांग के अनुसार रूप चतुर्दशी का पावन पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह पावन तिथि 19 अक्टूबर 2025 को दोपहर 01:51 बजे प्रारंभ होकर 20 अक्टूबर 2025 को दोपहर 03:44 बजे तक रहेगी. कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी कि *नरक चतुर्दशी 19 अक्टूबर दोपहर 1:51 पर शुरू हो जाएगी और इसका समापन 20 अक्टूबर को दोपहर 3:44 पर होगा.* मान्यताओं के अनुसार, छोटी दिवाली का त्योहार संध्या काल में मनाया जाता है, इसलिए यह पर्व 19 अक्टूबर दिन रविवार को मनाया जाएगा। नरक चतुर्दशी को रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है और छोटी दिवाली भी कहते हैं, इस दिन भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण ने 'नरकासुर' नामक राक्षस का वध किया था। श्रीकृष्ण ने नरकासुर के बंदी गृह में कैद 16 हजार से ज्यादा महिलाओं को आजाद कराया था। तब से छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के तौर पर मनाया जाता है। प्रथम पूज्य गौरीनंदन श्री गणेश जी की असीम कृपा आप और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे,आप सभी का दिन शुभ और मङ्गलमय हो! दोस्तों आप व आपके सपरिवार को *छोटी दीपावली, रूपचौदस* की हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं। आपका जीवन मंगलमय हो। जय श्री राधे कृष्ण। 🪔 ॐ श्री गणेशाय नमः 🙏🏻🪔 🙏🏻👣 ॐ श्री महा लक्ष्मी नमः 👣🙏🏻 #narakchadurdashi #diwali #scrolllink #narakasur
    0 Commentaires 0 Parts 31 Vue 0 Aperçu