• अमेरिका के kentucky स्थित लुइसविल मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मंगलवार शाम पांच बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद एक यूपीएस कार्गो विमान क्रैश हो गया, जिससे भीषण आग लग गई. घटना के बाद अधिकारियों को हवाई अड्डे को बंद और आसपास के रहने वाले लोगों को शेल्टर-इन-प्लेस का आदेश दिया.

    हादसे में कई लोगों के जख्मी होने की खबर है. हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि यूपीएस फ्लाइट 2976 जो एक मैकडॉनेल डगलस एमडी-11एफ विमान था और होनोलुलु के लिए रवाना हुआ था, स्थानीय समयानुसार शाम 5:15 बजे (नवंबर 4) उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

    ये एयरपोर्ट यूपीएस वर्ल्डपोर्ट का घर है जो कंपनी के एयर कार्गो संचालन का वैश्विक सेंटर और दुनिया का सबसे बड़ा पैकेज हैंडलिंग सुविधा केंद्र है.

    #US #LouisvilleInternationalAirport #planecrash #scrolllink
    अमेरिका के kentucky स्थित लुइसविल मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मंगलवार शाम पांच बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद एक यूपीएस कार्गो विमान क्रैश हो गया, जिससे भीषण आग लग गई. घटना के बाद अधिकारियों को हवाई अड्डे को बंद और आसपास के रहने वाले लोगों को शेल्टर-इन-प्लेस का आदेश दिया. हादसे में कई लोगों के जख्मी होने की खबर है. हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि यूपीएस फ्लाइट 2976 जो एक मैकडॉनेल डगलस एमडी-11एफ विमान था और होनोलुलु के लिए रवाना हुआ था, स्थानीय समयानुसार शाम 5:15 बजे (नवंबर 4) उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ये एयरपोर्ट यूपीएस वर्ल्डपोर्ट का घर है जो कंपनी के एयर कार्गो संचालन का वैश्विक सेंटर और दुनिया का सबसे बड़ा पैकेज हैंडलिंग सुविधा केंद्र है. #US #LouisvilleInternationalAirport #planecrash #scrolllink
    Like
    1
    0 Kommentare 0 Geteilt 292 Ansichten 0 Bewertungen